काबुल, एजेंसियां। गृह युद्ध से तबाह अफगानिस्तान में शांति वार्ता को बड़ा झटका लगा है। अमन बहाली के लिए सरकार ने कुल 4,600 आतंकी छोड़े, फिर भी तालिबान पलट गया।
पटना, जेएनएन। Bihar Assembly Election: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपनी पार्टी के तीन विधायकों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। विधायक के प्रेमा चौधरी (Prema Chaudhary), महेश्वर यादव (Maheshwar Yadav) और फराज फातमी (Garaz Farmi) को पार्टी से निष्कासित (Expelled) कर दिया है।
राजस्थान में सचिन पायलट की पार्टी में वापसी और विधानसभा में बहुमत साबित करने के बाद प्रदेश कांग्रेस में फेरबदल का दौर शुरू हो गया है।
नई दिल्ली। चीन के साथ चल रहे विवाद को लेकर एक बार फिर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला है। राहुल गांधी ने रविवार को एक बार फिर ट्वीट पर पीएम मोदी पर सीधा निशाना साधा।
नई दिल्ली। सोशल मीडिया साइट फेसबुक को लेकर हुए खुलासे के बाद अब सवाल उठाना शुरू हो गए हैं। फेसबुक की भगवागीरी पर उस समय सवाल उठना शुरू हुए जब बीजेपी विधायक की आपत्तिजनक पोस्ट को फेसबुक ने हटाने से मना कर दिया।
लखनऊ ब्यूरो। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री, बीजेपी नेता और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का निधन हो गया है। वे 73 वर्ष के थे।
पटना ब्यूरो। नीतीश सरकार में मंत्री श्याम रजक के मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने से पहले ही जनता दल यूनाइटेड ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
मुम्बई। आज बुधवार यानी 12 अगस्त 2020 को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। आज सेंसेक्स करीब 209 अंक की गिरावट के साथ 38198 अंक के स्तर पर खुला।
बेंगलुरु। बेंगलुरु में कल मुसलमानो के पवित्र पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट के बाद भड़की हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई।
पटना ब्यूरो। बिहार में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार से जनता की नाराज़गी अब ज़मीन पर दिखने लगी है। नाराज़ जनता ने कुशेश्वरस्थान के जेडीयू विधायक शशिभूषण हजारीको दूसरी बार बंधक बना लिया।