सीएनबीसी-चेंज रिसर्च पोल सर्वे ने पूरे देश में 1,258 संभावित वोटरों और छह राज्यों अरिजोना, फ्लोरिडा, मिशिगन, नार्थ कैरोलिना, पेंसिलवेनिया, विस्कॉन्सिन के 4322 वोटरों के बीच यह सर्वे किया।
बुधवार को किए गए सर्वे में पता चला कि 45 प्रतिशत लोगों ने ट्रंप के काम को हरी झंडी दी जबकि 55 प्रतिशत लोगों ने इसे नकार दिया। सर्वे के अनुसार, “कोरोनावायरस मामले को देखते हुए, 54 प्रतिशत वोटरों का मानना है कि राष्ट्रपति पद के चुनाव में ट्रंप के प्रतिद्वंदी पूर्व उप राष्ट्रपति और डेमोक्रेट्स जो बिडेन राष्ट्रपति ट्रंप की तुलना में अच्छा काम करेंगे। वहीं 46 प्रतिशत लोगों ने माना कि कोराना से निपटने में ट्रंप और रिपब्लिकंस ने अच्छा काम किया।”
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति दो दोहरी चुनौतियों से जूझना पड़ रहा है। एक तरफ अश्वेत नागरिक की पुलिस के हाथो हुई मौत से अमेरिका के बुद्धजीवी ट्रंप के खिलाफ हो गए हैं। वहीँ कोरोना संक्रमण को लेकर ट्रंप की बयानबाज़ी के बाद अमेरिका में ट्रंप का विरोध बढ़ा है।
कोरोना संक्रमण के दौरान की अमेरिकी मीडिया में कई कई सर्वेक्षण में डोनाल्ड ट्रंप की रेटिंग लगातार कम हुई है। राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले हुए कई सर्वेक्षणों में ट्रंप अपने प्रतिद्वंदी डेमोक्रेट्स जो बिडेन से पिछड़ गए हैं। गौरतलब है कि अमेरिका में इस वर्ष नवंबर में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है।