मध्य प्रदेश के गुना में दलित समुदाय के किसान दम्पति को पुलिस द्वारा पीटे जाने की बहुचर्चित घटना के बारे में राज्य के नए-नवेले सामाजिक न्याय और निःशक्तजन कल्याण मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने बृहस्पतिवार (16 जुलाई) को कथित तौर पर अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि वह इस मामले को "दिखवा लेंगे।"
स्थानीय भाजपा कार्यालय में पटेल से संवाददाताओं ने पूछा कि प्रदेश में दलित और किसान समुदाय के लोगों पर पुलिस के बलप्रयोग की हालिया घटनाओं पर वह क्या कहना चाहेंगे, इस पर उन्होंने जवाब दिया, "आप कह रहे हैं, लेकिन मैंने (पुलिस) लाठी चार्ज की बात तो सुनी नहीं है। अभी तो ऐसा कुछ हुआ नहीं।"
उन्हें विशिष्ट तौर पर बताया गया कि गुना और अलीराजपुर में पुलिस के बलप्रयोग की घटनाएं हाल ही में सामने आई हैं। इस पर उन्होंने पलट कर पूछा, "कब की बात है यह? देखो, जो गुनाह करता है, फिर उसे सुधारने के लिए करना भी पड़ता है।"
मध्य प्रदेश: गुना दलित पिटाई मामले में छह पुलिसकर्मी निलंबित
सामाजिक न्याय और निःशक्तजन कल्याण मंत्री को एक बार फिर बताया गया कि गुना में दलित समुदाय के किसान दम्पति को पुलिस के लाठियों से पीटे जाने की घटना पर उनका बयान मांगा गया है। इस प्रश्न पर उन्होंने कहा, "मुझे इतनी जानकारी नहीं है। हम लोग (मामले को) दिखवा लेंगे।"
कीटनाशक पीकर आत्महत्या का प्रयास करने वाले दलित दम्पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "देखो, मैं यह कह रहा हूं कि ऐसे कई केस आते हैं। लोग जमीन बेच भी देते हैं। फिर इसे वापस मांगते हैं। अब सरकार को तो सरकार का काम करना पड़ेगा।"
गुना पीड़ित की मां बोली- 70 पुलिसवालों ने आकर कहा जमीन करो खाली, गुस्से में बेटे ने खाया जहर
गौरतलब है कि संबंधित घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार (15 जुलाई) रात गुना के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश भी दिए हैं।
उधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने इंदौर में मीडिया से पटेल की बातचीत का वीडियो ट्वीट करते हुए आरोप लगाया कि सामाजिक न्याय और निःशक्तजन कल्याण मंत्री गुना और अलीराजपुर में पुलिस के बलप्रयोग की बहुचर्चित घटनाओं से बेखबर हैं। सलूजा ने ट्वीट में कहा, "यह हैं प्रदेश के सामाजिक न्याय मंत्री प्रेम सिंह पटेल। इन्हें गुना और अलीराजपुर की घटनाओं की जानकारी नहीं। वह (गुना में) दलित किसान की पिटाई पर बोल रहे हैं-गुनाह करते हैं, तो सरकार को सुधारना पड़ता है ....? क्या सोच है? प्रदेश की कितनी जानकारी है इनको?"
राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिपरिषद विस्तार में दो जुलाई को मंत्री पद की शपथ लेने वाले पटेल एक दिवसीय दौरे पर इंदौर आए थे। उनके पास सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग के अलावा पशुपालन मंत्रालय भी है।