नई दिल्ली। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच पैदा हुआ विवाद खत्म होने के बाद शिवसेना ने बीजेपी पर निशाना साधा है।
अपनी अगली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर अव्वल नंबर अभिनेता आमिर खान की हड़बड़ी का राज खुल गया है।
नेटफ्लिक्स पर आज रिलीज होने वाली 'गुंजन सक्सेना-द कारगिल गर्ल' में खराब छवि दिखाने को लेकर वायुसेना ने कड़ी आपत्ति जताई है। इसे लेकर वायुसेना ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को पत्र लिखकर शिकायत की है।
बुधवार को कारोबार के तीसरे दिन बीएसई और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। आज बीएसई 85 अंक नीचे और निफ्टी 33 पॉइंट की गिरावट के साथ खुला था।
नई दिल्ली। मथुरा के जिला कारागार में बंद गोरखपुर के प्रसिद्द बाल चिकित्सक डा कफील की रिहाई को लेकर आज सुप्रीमकोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट को निर्देश जारी किये हैं।
पटना ब्यूरो। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उद्धघाटन करने से पहले ही मेगा ब्रिज की एक अप्रोच रोड टूटने से हड़कंप मच गया है। ममला छपरा में बने 509 करोड़ रुपये की लागत से बने बंगरा घाट महासेतु की अप्रोच रोड का है।
नई दिल्ली। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आज शाम अपने समर्थक विधायकों के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर पार्टी में वापसी के संकेत दे दिए हैं।
भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश में 27 सीटों के लिए उपचुनाव के एलान से पहले कांग्रेस ने एक बार फिर बैलेट पेपर से चुनाव का कराये जाने का मुद्दा गर्म कर दिया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उपचुनाव में ईवीएम की जगह बैलेट पेपर के इस्तेमाल की मांग की है।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बैलेट पेपर से चुनाव कराये जाने की मांग करते हुए कहा कि श्रीलंका की तर्ज़ पर मध्यप्रदेश में भी बैलेट पेपर से चुनाव कराये जाएं। सज्जन सिंह वर्मा ने आज इस संबंध में भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर तत्काल इस पर निर्णय लेने का आग्रह किया है।
अपने पत्र में सज्जन सिंह वर्मा ने लिखा कि कोरोना संक्रमण में श्रीलंका में बैलेट पेपर से हुए चुनाव में 71 फीसदी लोगों ने अपने वोट का इस्तेमाल किया, जो इस बात का संकेत है कि कोरोना संक्रमण में चुनाव कराए जा सकते हैं।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में विधानसभा की 27 सीटों के लिए उपचुनाव होना है। कांग्रेस मानकर चल रही है कि राज्य में सितंबर-अक्टूबर में उपचुनाव कराये जा सकते हैं।
वहीँ कांग्रेस द्वारा उपचुनाव में बैलेट पेपर से चुनाव कराये जाने की मांग पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा है कि कांग्रेस को चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं है और यदि आयोग पर कांग्रेस को भरोसा नहीं है तो उन्हें चुनाव में हिस्सा नहीं लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि उपचुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग पूरी तरह से सक्षम है। वह सही तरीके से ही सही समय पर उपचुनाव कराने को लेकर फैसला लेगा। हार के डर से कांग्रेस पार्टी ईवीएम से चुनाव कराए जाने से बचने की कोशिश में लगी है।
सन 1999 में कारगिल क्षेत्र में हुई सैन्य घुसपैठ एवं उसके फलस्वरूप हुए सैन्य संघर्ष के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि इस साल अप्रैल के तीसरे हफ्ते में 5000 चीनी थल सेना के सैनिकों ने अर्थार्त पीपल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिकों ने लद्दाख में 5 इलाकों में सैन्य घुसपैठ करी है जिसमें से चार इलाके गाल्वान नदी के समानांतर हैं और एक इलाका पैंगोंग झील के समीप है।
आज भारतअपनी सरजमीं पर कोरोना से औरअपनी उत्तरी सरहदों पर कोरोना के पितामह चीन से जूझ रहा है! और कोरोना की उलझती, बिखरती जंगकी तरह चीन से इस सैलानी लड़ाई में भी भारत की आधी- अधूरी और अनायोजित/अव्यवस्थित जाहिर हो रही है। बात है सही प्राथमिकताओं की और एक नज़र कुछ फैसलों की श्रृंखलाओं पर डालें तो सवाल खड़ा होता है कि उत्तरी इलाकों की रक्षा व आक्रमण सुदृढ करने में क्या भारतीय सरकार ने गाड़ी बैल के आगे बांधली?
आज उत्तर में चीन के बुलंद, बेसब्र हौसलों और मंसूबों के पीछे है उसकी सैन्य बल और साथ ही में तिब्बत के सेक्टर में उनका कम्युनिकेशन सिस्टम व आधारिक संरचना।