. World Covid-19 Updates

Arrow up
Arrow down

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 209 अंक गिरकर खुला Featured

  13 August 2020

मुम्बई। आज बुधवार यानी 12 अगस्त 2020 को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। आज सेंसेक्स करीब 209 अंक की गिरावट के साथ 38198 अंक के स्तर पर खुला।

वहीं निफ्टी 58 अंक की गिरावट के साथ 11264 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 843 कंपिनयों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 460 शेयर तेजी के साथ और 302 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 81 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।
हीरो मोटो कार्प का शेयर करीब 25 रुपये की तेजी के साथ 2,737.35 रुपये के स्तर पर खुला। आयशर मोटर्स का शेयर करीब 157 रुपये की तेजी के साथ 21,600.00 रुपये के स्तर पर खुला। अदाणी पोर्ट्स का शेयर करीब 3 रुपये की तेजी के साथ 338.45 रुपये के स्तर पर खुला। टीसीएस का शेयर करीब 12 रुपये की तेजी के साथ 2,292.00 रुपये के स्तर पर खुला। निफ्टी के टॉप लूजर हिन्डाल्को का शेयर करीब 4 रुपये की गिरावट के साथ 175.25 रुपये के स्तर पर खुला। जी इंटरटेनमेंट का शेयर करीब 3 रुपये की गिरावट के साथ 157.00 रुपये के स्तर पर खुला। बजाज फिनांस का शेयर करीब 69 रुपये की गिरावट के साथ 3,388.15 रुपये के स्तर पर खुला। एक्सिस बैंक का शेयर करीब 7 रुपये की गिरावट के साथ 441.10 रुपये के स्तर पर खुला। यूपीएल का शेयर करीब 6 रुपये की गिरावट के साथ 476.05 रुपये के स्तर पर खुला।


Headlines

Popular Posts

Advertisement