. World Covid-19 Updates

Arrow up
Arrow down

MS Dhoni के वो रिकॉर्ड्स जो उन्होंने 16 साल में अपने इंटरनेशनल करियर में बनाए Featured

  16 August 2020

नई दिल्ली, जेएनएन। MS Dhoni retirement: रांची के राजकुमार कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धौनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से दूरी बनाने का फैसला किया है।

23 दिसंबर 2004 को बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेलने वाले एमएस धौनी ने 16 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेली। इस दौरान उन्होंने एक या दो नहीं, बल्कि दर्जनों ऐसे रिकॉर्ड बनाए, जो मील का पत्तर साबित हुए। बतौर बल्लेबाज ही नहीं, बल्कि बतौर कप्तान और बतौर विकेटकीपर भी उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी है।  

गांगुली केे भरोसे को धौनी ने आगे कायम रखा और उस सीरीज में फेल होने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में खुद को साबित किया। भारत के लिए धौनी ने सबसे पहले वनडे प्रारूप में डेब्यू किया था इसके बाद वो टेस्ट टीम मे आए और फिर वो टी20 टीम का हिस्सा बने। लगभग 16 साल तक वो मैदान पर अपना जलवा दिखाने के बाद 39 साल की उम्र में क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली, लेकिन इस दौरान उन्होंने कमाल के रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। एक नजर डालते हैं धौनी के उन तमाम रिकॉर्ड्स पर। 

धौनी की कप्तानी में भारत पहली बार साल 2009 में टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर आया था। धौनी ने टेस्ट कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच जीतने का गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा था। धौनी ने 27 टेस्ट जीते थे जबकि गांगुली ने 21 टेस्ट। अब धौनी को विराट ने पीछे छोड़ दिया है। धौनी ने भारतीय कप्तान के तौर पर विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा 15 टेस्ट मैच गंवाए हैं। धौनी पहले ऐसे भारतीय विकेटकीपर थे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन पूरे किए थे। टेस्ट कप्तान के तौर पर धौनी ने तीसरा सबसे बेस्ट स्कोर 224 रन भारत के लिए बनाए थे। धौनी ने पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद में 148 रन की पारी खेली थी और ये भारतीय विकेटकीपर द्वारा टेस्ट क्रिकेट में लगाया गया सबसे तेज शतक था। 

भारत की तरफ से धौनी ने टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा 294 शिकार विकेट के पीछे किए हैं। धौनी ने टेस्ट की एक पारी में 6 जबकि एक मैच में 9 शिकार किए थे। 

- धौनी वनडे क्रिकेट में 10,000 रन वो भी 50 की औसत से बनाने वाले पहले खिलाड़ी थे। वो सचिन, गांगुली व द्रविड़ के बाद 10,000 रन वनडे में पूरे करने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी थे तो वहीं विकेटकीपर के तौर पर 10,000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे। वनडे क्रिकेट में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड धौनी के नाम पर है। उन्होंने कुल 4031 रन बनाए थे। वनडे में नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए 2 शतक लगाने वाले धौनी दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं। वनडे में सबसे ज्यादा बार 82 बार नाबाद रहने वाले खिलाड़ी धौनी हैं। 

वनडे क्रिकेट में सबसे पहले 200 छक्के लगाने वाले धौनी पहले खिलाड़ी थे तो वहीं इस मामले में वो दुनिया के पांचवें बल्लेबाज थे। भारतीय विकेटकीपर के तौर पर सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी धौनी हैं। उन्होंने 2005 में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 183 रन की पारी खेली थी। 

- वनडे में कप्तान के तौर पर 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड धौनी के नाम पर है। उन्होंने साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ 112 रन की पारी खेली थी। धौनी ने आठवें विकेट के लिए भुवनेश्वर कुमार के साथ खेलते हुए श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 100 रन की साझेदारी की थी। ये वनडे में भारत की तरफ से आठवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। 

वनडे इतिहास में कप्तान के तौर पर एम एस धौनी सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने बतौर कप्तान भारत के लिए 200 वनडे मैच खेले थे। वनडे की एक पारी में सबसे ज्यादा 6 शिकार करने वाले व कुल 432 शिकार करने वाले वो भारत के पहले विकेटकीपर हैं। 

- वनडे में सबसे ज्यादा 120 खिलाड़ियों को स्टंप करने वाले धौनी पहले खिलाड़ी हैं। वो पहले ऐसे भारतीय विकेटकीपर थे जिन्होंने वनडे में 300 से ज्यादा कैच लिए तो वहीं वो ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे विकेटकीपर थे। 

धौनी कप्तान के तौर पर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच (41) जीतने वाले कप्तान हैं। वो टी20 में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैचों (72) में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी भी हैं। वो टी20 इतिहास में कप्तान व विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा (72) मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं। वो बिना शू्न्य पर आउट हुए सबसे ज्यादा 84 इनिंग खेलने वाले खिलाड़ी हैं।

- धौनी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा (87) शिकार करने वाले खिलाड़ी हैं। टी 20 में विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा (54) कैच लेने वाले और सबसे ज्यादा स्टंप (33) करने वाले खिलाड़ी हैं। वो टी20 मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा 5 कैच लेने वाले विकेटकीपर भी हैं। कप्तान के तौर पर माही ने सबसे ज्यादा 332 मैच खेले हैं। क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में सबसे ज्यादा 161 स्टंपिंग करने वाले वो दुनिया के पहले विकेटकीपर हैं। वो कप्तान के तौर पर वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं। 

 

Headlines

Popular Posts

Advertisement