. World Covid-19 Updates

Arrow up
Arrow down

#SpeakUpForDemocracy दिन भर टॉप पर करता रहा ट्रेंड, कल पूरे देश में राजभवनों पर कांग्रेस का प्रदर्शन Featured

  27 July 2020

कांग्रेस ने राजस्थान की चुनी हुई सरकार के खिलाफ साजिश रचने और संवैधानिक कार्यालयों के दुरुपयोग के खिलाफ रविवार को सोशल मीडिया पर 'स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी' हैशटैग से एक राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया, जिसे बहुत बड़ी सफलता मिली। यह अभियान दिन भर पूरे भारत में ट्वीटर पर टॉप पर ट्रेंड करता रहा।

कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा, "हैशटैग ‘स्पीकअपफॉरडमोक्रेसी’ नामक अभियान सुबह 10 बजे शुरू हुआ, और लोगों ने राजस्थान के राज्यपाल और मोदी सरकार से जवाबदेह बनने की मांग करते हुए लगातार वीडियो पोस्ट किए। जनता के बीच यह गूंज उठा और पूरे भारत में टॉप पर ट्रेंड करता रहा और दुनिया में यह पांचवें नंबर पर रहा और शाम लगभग पांच बजे तक 300 हजार से अधिक ट्वीट हुए।"

 स्पीकअपफॉरडमोक्रेसी अभियान की शुरुआत करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक वीडियो ट्वीट में बीजेपी पर संविधान की धज्जियां उड़ाने और लोकतंत्र को ध्वस्त करने का आरोप लगाया और कहा कि जब पूरा देश कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में जूझा हुआ था, उसी समय मध्य प्रदेश में इस तरह की घटना घटी। उन्होंने अपने वीडियो में कहा, "हम तत्काल विधानसभा सत्र बुलाने की मांग करते हैं, जो हमारे संवैधानिक अधिकारों के अंदर है।"
 कांग्रेस पार्टी के डिजिटल विरोध-प्रदर्शन के समर्थन में पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, "नेतृत्व की परख संकट के समय ही होती है। कोरोना के राष्ट्रीय संकट में देश को एक ऐसे नेतृत्व की जरूरत है, जो जनहित में काम करे। लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार ने निर्वाचित सरकार को गिराने की कोशिश कर अपने इरादे और चरित्र को स्पष्ट कर दिया है।"
 कांग्रेस की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि पार्टी की प्रदेश इकाइयां सोमवार को पूरे देश में अपने-अपने संबंधित राजभवनों के बाहर सुबह 11 बजे लोकतंत्र बचाओ-संविधान बचाओ की मांग के साथ प्रदर्शन करेंगी और भाजपा की लोकतंत्र विरोधी और संविधान विरोधी कार्रवाइयों को बेनकाब करेंगी। बयान के अनुसार विरोध-प्रदर्शन स्वास्थ्य और नागरिक प्रशासन द्वारा निर्धारित सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए आयोजित किए जाएंगे।

Headlines

Popular Posts

Advertisement