. World Covid-19 Updates

Arrow up
Arrow down

UAE क्रिकेट बोर्ड को मिला IPL 2020 की मेजबानी के लिए BCCI की ओर से आधिकारिक पत्र Featured

  27 July 2020

एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सोमवार को पुष्टि की कि उसे भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) का आधिकारिक ‘लेटर आफ इंटेंट’ (इच्छा पत्र) मिला है जिसमें यूएई में 2020 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मेजबानी

की पेशकश स्वीकार की गई है। पिछले हफ्ते आईपीएल अध्यक्ष ब्रिजेश पटेल ने टूर्नामेंट की तारीखों की घोषणा की थी जो 19 सितंबर से आठ नवंबर तक खेला जाएगा। उन्होंने कहा था कि टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में होगा जो भारत सरकार की स्वीकृति पर निर्भर करेगा।

एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के महासचिव मुबाशिर उस्मानी ने बयान में कहा, ‘‘हमें (आधिकारिक) पत्र मिल गया है और अब भारत सरकार के फैसले का इंतजार कीजिए जिससे अंतिम करार होगा।’ भारत सरकार की स्वीकृति का इंतजार है, लेकिन उस्मानी ने कहा कि दोनों बोर्ड ने काम शुरू कर दिया है और संबंधित अधिकारियों से चर्चा चल रही है, जिसमें संबंधित आंतरिक कार्य समितियां भी शामिल हैं जिससे कि टूर्नामेंट की सुरक्षित माहौल में मेजबानी की तैयारी की जा सके। कोरोना वायरस महामारी के बीच आठ टीमों के आईपीएल का आयोजन हालांकि विदेशी सरजमीं पर करना प्रबंधन से जुड़ी बड़ी चुनौती होगी। इस लुभावनी टी-20 लीग की मेजबानी से हालांकि यूएई की अर्थव्यवस्था को काफी फायदा होने की उम्मीद है।
उस्मानी ने कहा, ‘दुनिया के सबसे रोमांचक, लोकप्रिय और लुभावने टूर्नामेंट के आयोजन और प्रबंधन को कई चीजें प्रभावित करेंगी। काफी सारे लोगों और उपकरणों की आवाजाही होगी और यूएई में आईपीएल के आयोजन के सभी पहलुओं पर चर्चा के लिए हमें विशेषज्ञों की सेवा लेने की जरूरत है। इसमें अबु धाबी, दुबई और शारजाह खेल परिषद, अबु धाबी, दुबई और शारजाह पर्यटन इकाइयां और संबंधित सरकारी विभाग शामिल हैं जैसे पुलिस बल और यूएई का स्वास्थ्य मंत्रालय।’
यूएई के सभी सरकारी विभाग इस स्तर के टूर्नामेंट का आयोजन करने के सक्षम हैं और पहले भी खुद को साबित कर चुके हैं। यूएई भारत में आम चुनावों के कारण 2014 मे भी दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग के एक हिस्से की मेजबानी कर चुका है। उस्मानी ने कहा, ‘हमें पता है कि किस चीज की जरूरत है और हमें टूर्नामेंट में शुरुआती स्तर से अंत तक किससे सलाह मशविरा करना है।'

टूर्नामेंट के आयोजन की योजना को अंतिम रूप देने के लिए आईपीएल संचालन परिषद के बैठक करने की उम्मीद है। इसके मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) भी शामिल है जिसका इंतजार टीमें कर रही हैं। टूर्नामेंट का आयोजन सुरक्षा के कड़े नियमों के बीच कराए जाने की उम्मीद है। यूएई में कोरोना वायरस महामरी नियंत्रण में दिख रही है और यहां फिलहाल छह हजार से अधिक सक्रिय मामले हैं।

उस्मानी ने कहा, ‘‘सबसे पहले यूएई सरकार ने वायरस को लेकर जो प्रतिक्रिया दी है उससे हम बेहद खुश हैं। सरकार ने फरवरी में भी कार्रवाई शुरू कर दी थी। देश भर में मामलों में कमी आ रही है और लोगों के उबरने की संख्या बढ़ रही है। दूसरा, संबंधी स्वास्थ्य अधिकारी कोविड-19 को लेकर जो भी सुरक्षा कदम उठाने को कहेंगे हम उसका पूरा समर्थन करेंगे। अंतत: बीसीसीआई अपनी जरूरतों से मेजबान देश को अवगत कराएगा जिस प्रक्रिया का एमिरेट्स क्रिकेट प्रत्येक कदम पर समर्थन करेगा और सहायता मुहैया कराएगा।’

Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share

Headlines

Popular Posts

Advertisement