देश में एक बार कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों के मन में डर का माहौल बना दिया है और महामारी के बीच शुरू हो रही परीक्षाओं को लेकर अब राजनीति भी तेज हो गई है। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने कोरोना महामारी के बीच सीबीएसई द्वारा आयोजित की जा रहे परीक्षाओं को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "मौजूदा हालात को देखते हुए सीबीएसई जैसे बोर्ड को छात्रों को ऑफलाइन परीक्षा (सेंटर पर जाकर परीक्षा) देने के लिए मजबूर करना गलत है। बोर्ड परीक्षाओं को फिलहाल रद्द या रीशेड्यूल कर देना चाहिए। या फिर ऐसे तरीके से परीक्षाएं करानी चाहिए कि छात्र भीड़ वाले परीक्षा केंद्रों में जाने से बचें।"
गौरतलब है कि देश में कोरोनावायरस को लेकर स्थिति हर गुजरते दिन के साथ बिगड़ती जा रही है। यहां पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 1,31,968 नए मामले और 780 मौतें दर्ज हुई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि देश में सक्रिय मामलों की संख्या 9,79,608 हो गई है और भारत कोरोना से बुरी तरह प्रभावित देशों में दुनिया में चौथे नंबर पर आ गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,67,642 हो गई है।
पिछले 24 घंटों में कुल 61,899 मरीज ठीक हुए हैं, इसके साथ ही अब तक ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या 1,19,13,292 हो गई है। वहीं रिकवरी दर 91.22 प्रतिशत हो गई है।