कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के उन आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने कहा था कि कोरोना के नाम पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी लॉबिंग कर रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कई ट्वीट कर इसका करारा जवाब दिया है। उन्होंने लिखा है, “प्रिय प्रसाद जी, आप और सरकार के मंत्री एक रुठे हुए और चुलबुले से ट्रोल बन चुके हैं। जब मोदी सरकार देश को राफेल स्कैम में 21,075 करोड़ का चूना लगाएगी तो हम जन कल्याण के लिए लॉबिंग करेंगे। जाहिर है इससे आपको तकलीफ होगी।” उन्होंने इस ट्वीट के साथ चोर मचाए शोर भी लिखा है।
https://twitter.com/rssurjewala/status/1380522350743932932
उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा है कि, “हम निश्चित रूप से विदेशों में पीएम की छवि चमकाने के लिए बाहर भेजी जा रही वैक्सीन के एक्सपोर्ट के खिलाफ लॉबिंग करेंगे। साथ ही वैक्सीनेशन में गरीबों को डिजिटल रूप से हाशिए पर डालने के खिलाफ भी लॉबिंग करेंगे।”
https://twitter.com/rssurjewala/status/1380525747803103240
सुरजेवाला ने आगे लिखा है कि, “हम हर जरूरतमंद को वैक्सीन मुहैया कराने के लिए वैक्सीन आवंटन को दोगुना करने के लिए लॉबिंग करेंगे। साथ ही इस बात की लॉबिंग करेंगे कि वैक्सीन हासिल करने और उसके वितरण में राज्यों की भी हिस्सेदारी हो।”
सुरजेवाला ने लिखा है कि हम समाज के ऐसे सभी तबकों के लिए सीधे आय के लिए लॉबिंग करेंगे जिनपर इस आंशिक लॉकडाउन का गहरा असर पड़ रहा है। इसलिए बेहतर होगा कि आप गहरी सांसे लेना बंद करें और लोगों की सेवा करते हुए राजधर्म का पालन करें।
https://twitter.com/rssurjewala/status/1380528667953045510