. World Covid-19 Updates

Arrow up
Arrow down

ड्रग्स कनेक्शन केस में रिया को बॉम्बे हाई कोर्ट से मिली सशर्त जमानत, भाई शोविक को नहीं मिली बेल Featured

  07 October 2020

बॉम्बे हाई कोर्ट ने जमानत देते हुए कहा कि रिया चक्रवर्ती को रिहा होने के बाद पुलिस स्टेशन में 10 दिनों तक अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी।

रिहाई के बाद रिया को अपना पासपोर्ट जमा करना पड़ेगा। अदालत की अनुमति के बिना रिया विदेश यात्रा नहीं कर सकती हैं।सुशांत केस से जुड़े ड्रग्स कनेक्शन के मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को बॉम्बे हाई कोर्ट ने जमानत दे दी है। हालांकि कि कोर्ट ने उकने भाई शोविक को जमानत नहीं दी। वहीं हाई कोर्ट रिया को 1 लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी है। जमानत देने के साथ ही साथ ही कोर्ट ने कई शर्तें लगाई हैं।

Rhea Chakraborty gets bail on personal bond of Rs 1 lakh. Court says, "Rhea should mark her presence for 10 days in police station after release, deposit her passport, not travel abroad without court permission & inform investigating officer if she has to leave Greater Mumbai" 
 
 
छवि
 
Maharashtra: Bombay High Court grants bail to Rhea Chakraborty (in file pic), rejects bail plea of her brother Showik Chakraborty. Narcotics Control Bureau had arrested them in connection with a drugs case related to #SushantSinghRajput death
 

बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा, "रिया को रिहा होने के बाद पुलिस स्टेशन में 10 दिनों तक अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। रिहाई के बाद रिया को अपना पासपोर्ट जमा करना पड़ेगा। अदालत की अनुमति के बिना रिया विदेश यात्रा नहीं कर सकती हैं। इसके अलावा अगर वह मुंबई से बाहर देश के किसी अन्य हिस्से में यात्रा करती हैं तो उन्हें जांच अधिकारी को सूचित करना होगा।” 

बॉम्बे हाई कोर्ट से रिया जमानत मिलने के बाद उनके वकील सतीश मानशिंदे ने कहा, “बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा रिया को जमानत देने के फैसले से हम खुश हैं। सच और न्याय की जीत हुई है। आखिरकार जस्टिस सारंग कोटवाल ने फैक्ट्स और कानून को मंजूर किया है। रिया की गिरफ्तारी और उनकी कस्टडी पूरी तरह से अनुचित थी। तीनों सेंट्रल एजेंसियों ने रिया को हाउंस और विच हंट किया। सीबीआई, ईडी और एनसीबी को अब अंजाम पर आना चाहिए।” 

रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने 8 सितंबर को गिरफ्तार किया था। रिया पर सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स की खरीद फिरोख्त करने का आरोप है। लंबी पूछताछ के बाद एनसीबी ने रिया को गिरफ्तार किया था।

 

 
 

Headlines

Popular Posts

Advertisement