. World Covid-19 Updates

Arrow up
Arrow down

मध्य प्रदेश बीजेपी में घुसा कोरोना, शिवराज के बाद प्रदेश अध्यक्ष और महासचिव भी संक्रमित Featured

  29 July 2020

भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना संक्रमित होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और महासचिव सुहास भगत भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

जहां प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की कोरोना जांच की तीसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है वहीँ पार्टी के महासचिव सुहास भगत की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इससे पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की दो रिपोर्ट नेगेटिव आयी थीं।

मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा और महासचिव सुहास भगत के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद पार्टी के अंदर हड़कंप मच गया है। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और महासचिव सुहास भगत हाल ही में पार्टी के कई कार्यक्रमों में शामिल हुए थे।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है। कमलनाथ सरकार के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कोरोना संक्रमण को लेकर गैर ज़िम्मेदाराना बयान दिया था। उनका कहना था कि कोरोना संक्रमण कुछ भी नहीं है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और महासचिव के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद पार्टी के अंदर हड़कंप मच गया है। पिछले कुछ दिनों में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और महासचिव सुहास भगत लोगों से मेल मुलाकात करते रहे हैं। ऐसे में अन्य लोगों में भी कोरोना संक्रमण फैलने की संभावनाएं पैदा हो गई हैं।

Headlines

Popular Posts

Advertisement