IndiaMirror Hindi https://hindimirror.net Fri, 22 Nov 2024 03:07:55 +0000 Joomla! - Open Source Content Management en-gb अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: नीरव मोदी को भारत प्रत्यर्पण की मंजूरी और इरडा ने एसबीआई जनरल इंश्योरेंस पर ठोंका जुर्माना https://hindimirror.net/index.php/en/component/k2/item/148-5.html https://hindimirror.net/index.php/en/component/k2/item/148-5.html

भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को जल्द ही ब्रिटेन से भारत लाया जाएगा। IRDA ने एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को मोटर थर्ड पार्टी बीमा दायित्वों से संबंधित नियमों के उल्लंघन पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

आईआरडीएआई ने बीमा कंपनी रॉयल सुंदरम पर ठोंका 3 लाख का जुर्माना

फोटो: IANS

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई स्थित रॉयल सुंदरम जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड पर 3,00,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया और साथ ही मानदंडों के उल्लंघन के लिए भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) द्वारा इसे चेतावनी भी दी गई है। रॉयल सुंदरम को मोटर बीमा सेवा प्रदाता (एमआईएसपी) दिशानिर्देशों के उल्लंघन के लिए दंडित किया गया है।

आईआरडीएआई ने रॉयल सुंदरम को उसके द्वारा मांगी गई जानकारी को प्रस्तुत नहीं करने के लिए भी चेतावनी दी है और अपने निरीक्षणों के दौरान मांगी गई जानकारी और दस्तावेजों को जमा करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

एडब्ल्यूएस ने एसएमबी को सशक्त बनाने के लिए अमेजन डिजिटल सुइट लॉन्च किया

फोटो: IANS

अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) ने देश में लघु एवं मध्यम व्यवसायों (एसएमबी) को सशक्त बनाने के लिए शुक्रवार को सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस का एक क्यूरेट सेट लॉन्च किया। अमेजन के क्लाउड आर्म एडब्ल्यूएस ने 2025 तक एक करोड़ भारतीय लघु एवं मध्यम व्यवसायों को डिजिटल बनाने के अपने उद्देश्य के साथ यह कदम उठाया है।

इसे अमेजन डिजिटल सुइट कहा जाता है और यह सुइट सात एडब्ल्यूएस पार्टनर नेटवर्क (एपीएन) टेक्नोलॉजी पार्टनर्स जैसे कि अकाउंटिंग, ग्राहक सहायता और मानव संसाधन जैसे क्षेत्रों में एसएमबी पर केंद्रित व्यावसायिक सॉफ्टवेयर का एक व्यापक चयन प्रदान करता है।

कंपनी के अनुसार, यह सुइट अब अमेजन डॉट इन पर खरीदारी के लिए उपलब्ध है। उन उत्पादों की कीमतें, जो अमेजन डिजिटल सुइट का हिस्सा हैं, 20 रुपये से कम पर शुरू होती हैं।

 

टेक्नो स्पार्क 7 अमेजन पर बिक्री के लिए लाइव

फोटो: IANS

वैश्विक प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसका नया टेक्नो स्पार्क 7 स्मार्टफोन अब अमेजन डॉट इन पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। ब्रांड ने हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार आयुष्मान खुराना को 2021 के ब्रांड एंबेसडर के रूप में घोषित किया है और अब वह टेक्नो स्पार्क 7 अभियान का चेहरा बन गए हैं, जो फिलहाल अमेजन पर उपलब्ध है।

टेक्नो स्पार्क 7 दो वेरिएंट में आता है। इसका 2 जीबी प्लस 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 6,999 रुपये और 3 जीबी प्लस 64 जीबी स्टोरेज मॉडल 7,999 रुपये की शुरूआती लॉन्चिंग मूल्य पर उपलब्ध है।

टेक्नो स्पार्क 7 तीन रंगों में उपलब्ध है - स्प्रूस ग्रीन, मेग्नेट ब्लैक और मॉर्फियस ब्लू।

इरडा ने एसबीआई जनरल इंश्योरेंस पर ठोंका 25 लाख का जुर्माना

फोटो: IANS
फोटो: IANS

बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) ने एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को मोटर थर्ड पार्टी बीमा दायित्वों से संबंधित नियमों के उल्लंघन पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। इरडा के अनुसार, बीमा कंपनी ने 2017-18 के दौरान मोटर थर्ड पार्टी बीमा से संबंधित अपने न्यूनतम दायित्व को पूरा नहीं किया।

अपने आदेश में इरडा ने कहा है कि उल्लंघन पुनरावृत्ति और इसकी संख्या को देखते हुए एसबीआई जनरल इंश्योरेंस पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है। इरडा ने दंड के तौर पर लगाई गई राशि का ऑनलाइन भुगतान करने को कहा है।

 

PNB घोटाला: भारत लाया जाएगा नीरव मोदी, ब्रिटेन के गृह विभाग ने प्रत्यर्पण को दी मंजूरी

भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को जल्द ही ब्रिटेन से भारत लाया जाएगा। ब्रिटेन के गृह विभाग ने नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है। अब नीरव मोदी को भारत लाए जाने का रास्ता साफ हो गया है, क्योंकि भारत की प्रत्यर्पण की मांग पर ब्रिटेन सरकार ने सहमति जताई है और प्रत्यर्पण की मंजूरी भी दे दी है।

बता दें कि वर्तमान में नीरव मोदी लंदन की जेल में है। ये मामला नीरव मोदी की तीन कंपनियों, उसके अधिकारियों, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के अधिकारियों की मिलीभगत से की गई बैंक धोखाधड़ी का है। नीरव मोदी ने PNB की बार्टी हाउस शाखा के अधिकारियों के साथ मिलकर 11,000 करोड़ रुपये से अधिक फर्जी ऋणपत्रों के माध्यम से इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया है।

]]>
info@indiamirror.net (Super User) Business Fri, 16 Apr 2021 20:48:23 +0000
आकार पटेल का लेख: कभी देश को अर्थव्यवस्था का चमकता सितारा कहने वाले पीएम अब क्यों चुप हैं आर्थिक संकट पर! https://hindimirror.net/index.php/en/component/k2/item/113-2020-10-11-23-13-02.html https://hindimirror.net/index.php/en/component/k2/item/113-2020-10-11-23-13-02.html

एक समय था जब सरकार कहते नहीं थकती थी कि भारत तो विश्व अर्थव्यवस्था का चमकता सितारा है और दुनिया की सबसे तेज गति से बढ़ती अर्थव्यवस्था है, लेकिन अब सरकार इस मोर्चे पर कुछ भी नहीं कहती।

जब तक मुझे यह न पता हो कि समस्या क्या है, तो उसका हल कैसे निकाल सकता हूं। अगर समस्या छोटी है तो इसका ज्यादा असर नहीं होता। हां इसे लगातार अनदेखा करना थोड़ा झुंझलाहट भरा जरूर होगा। लेकिन अगर समस्या बड़ी है, और यह न सिर्फ मुझे बल्कि मेरे आसपास मौजूद लोगों पर भी असर डाल रही है तो इसे अनदेखा करने के लिए मेरे पास मजबूत और माकूल वजह होनी चाहिए। तभी इसे सुलझाने के बजाय इसे अनदेखा करना तर्कपूर्ण लग सकता है।

भारत में बीते 5 साल के दौरान कारों की बिक्री में कोई खास इजाफा नहीं हुआ है। 2015-16 में भारतीयों ने कोई 27 लाख कारें खरीदी थीं, और 2019-20 में भी बिकने वाली कारों की संख्या 27 लाख ही है। इसका एक अर्थ तो यह निकलता है कि भारत के मध्यवर्ग का विकास बिल्कुल नहीं हो रहा है या फिर वह खर्च ही नहीं कर रहा है।

सरकार कहती है कि कारों की बिक्री में कोई वृद्धि न होना कोई समस्या नहीं है क्योंकि लोग अब टैक्सी (ओला, ऊपर) आदि का इस्तेमाल करने लगे हैं। अमेरिका में पिछले साल 2 करोड़ कारों की बिक्री हुई, इससे जाहिर है कि ओला या ऊबर से किसी देश में कारों की बिक्री पर कोई फर्क नहीं पड़ा है।

देश में दोपहिया वाहनों की बिक्री में भी बीते 4 साल के दौरान कोई वृद्धि नहीं हुई है। 2016-17 में देश में 1.7 करोड़ दोपहिया वाहन बिके थे, और 2019-20 में भी इनकी बिक्री की संख्या 1.7 करोड़ ही है। दोपहिया वाहन को निम्न मध्य वर्ग का वाहन मान जाता है, इनकी बिक्री न बढ़ने का अर्थ है कि निम्न मध्य वर्ग भी दबाव में है और उसका भी बीते चार साल में विकास नहीं हुआ है। इस पर सरकार का क्या रुख है हमें नहीं पता, क्योंकि सरकार तो मानती ही नहीं है कि विकास नहीं हो रहा है।

कमर्शियल वाहनों (ट्रक, बस आदि) की बिक्री में कोई इजाफा नहीं हो रहा है। बीते चार साल के आंकड़े देखें तो 2016-17 में 7 लाख वाहन बिके थे, जबकि 2019-20 में भी इनकी बिक्री का आंकड़ा 7 लाख ही है। कमर्शियल वाहनों में ट्रकों की संख्या अधिक होती है और ये वे वाहन हैं जो कच्चे सामान को फैक्टरी और तैयार सामान को बाजार में पहुंचाते हैं। यानी बाजार में बीते चार साल में जीरो ग्रोथ हुई है।

यही हाल रियल एस्टेट का है जहां बीते साल से शून्य ग्रोथ है। भारतीयों ने 2016 में करीब 2 लाख करोड़ रुपए रियल एस्टेट में लगाए, वहीं 2019 में भी यह आंकड़ा 2 लाख करोड़ ही है। देश के निर्यात यानी एक्सपोर्ट की बात करें, तो बीते 6 साल में देश ने उतना ही माल देश के बाहर भेजा है जितना मनमोहन सरकार ने दौर में भेजा जाता था।

मनमहोन सिंह सरकार का कार्यकाल जब खत्म हुआ तो उस वक्त भारत करीब 300 अरब डॉलर सालाना का एक्सपोर्ट करता था। 2019-20 के आंकड़े देखें तो भारत ने 300 अरब डॉलर का ही एक्सपोर्ट किया है।

ऐसा क्यों है? हम नहीं जान सकते क्योंकि सरकार इस बारे में बात ही नहीं करती है। इतना ही नहीं जब भारत में निर्यात के मुकाबले आयात कम हुआ तो सरकार ने तो बाकायदा इसका जश्न मनाया और इसे अपनी उलब्धि माना।

देश में रोजगार में भी बीते 6 साल में कोई तरक्की नहीं हुई है, दरअसल इसमें तो गिरावट ही दर्ज हुई है। एक सरकारी रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में बेरोजगारी की दर 6 फीसदी है, जोकि इतिहास में कभी इतनी नहीं रही। आखिर भारतीयों के रोजगार क्यों खत्म हो रहे हैं या उनकी नौकरियां जा रही हैं। हमें नही पता क्योंकि सरकार तो पकोड़ा बेचने का आडिया देकर या उबर ड्राइवर बनने की सलाह देकर अपना पल्ला झाड़ लेती है।

निस्संदेह कोविड से देश की अर्थव्यवस्था पर जबरदस्त असर पड़ा है और आने वाले दिनों में भी इसका असर दिखेगा। इस साल जनवरी में देश की जीडीपी ग्रोथ जितनी थी उसे हासिल करने में ही कम से कम तीन साल का वक्त लग जाएगा। यानी जब तक मोदी का दूसरा कार्यकाल खत्म होगा तो देश की अर्थव्यवस्था वहां होगी जहां इस साल जनवरी में थी। समस्या यह है कि इस साल जनवरी में हम जहां थे, वह कोई आदर्श या अच्छी स्थिति नहीं थी। और मैंने ऊपर जितने भी आंकड़े सामने रखें हैं वह सब कोविड के आगमन से पहले के हैं।

हमारी अर्थव्यवस्था में सिकुड़न या ठहराव तो लॉकडाउन से पहले ही आ चुका था और इसका मौजूदा संकट से बहुत लेना-देना नहीं है। अगर हम कोविड की समस्या से उबर भी आए तो भी हम अर्थव्यवस्था के उसी संकट में खड़े होंगे जहां पहले थे।

कोविड से पहले की 10 तिमाहियों में देश की जीडीपी ग्रोथ में लगातार गिरावट दर्ज की गई। क्यों, हमें नहीं पता। कोई एक कारण हो सकता है, या बहुत से कारण भी हो सकते हैं। लेकिन अगर हम यह ही नहीं मानें कि समस्या क्या है तो उसे सुलझाएंगे कैसे। समस्या का समाधान तभी होता है जब आप उसके बारे में सोचें, चर्चा करें और सुधार के तरीके अपनाएं। लेकिन अगर आप यह मानते रहें कि कुछ हुआ ही नहीं है तो समस्या गहराती जाएगी क्योंकि बड़ी समस्याएं अपने आप कभी खत्म नहीं होतीं।

एक समय था जब सरकार कहते नहीं थकती थी कि भारत तो विश्व अर्थव्यवस्था का चमकता सितारा है और दुनिया की सबसे तेज गति से बढ़ती अर्थव्यवस्था है, लेकिन अब सरकार इस मोर्चे पर कुछ भी नहीं कहती।

समस्या गंभीर है, और इससे अकेले प्रधानमंत्री पर ही असर नहीं पड़ता बल्कि देश के करोड़ों लोग प्रभावित होते हैं। इसे अनदेखा करने के पीछे माकूल और मजबूत वजह चाहिए।

]]>
info@indiamirror.net (Super User) Business Sun, 11 Oct 2020 23:09:32 +0000
अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: RBI ने नहीं किया रेपो रेट में कोई बदलाव और उछाल के साथ बंद हुआ शेयर बाजार https://hindimirror.net/index.php/en/component/k2/item/100-5-rbi.html https://hindimirror.net/index.php/en/component/k2/item/100-5-rbi.html

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मौद्रिक नीति का ऐलान किया। RBI गवर्नर ने कहा कि मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी ने एकमत से रेपो रेट की दर को पूर्व की 4 फीसदी की दर पर रखने का फैसला लिया है और रिजर्व बैंक मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी के ब्याज दरों पर एलान के बाद शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली।

RBI ने नहीं किया रेपो रेट में कोई बदलाव

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरबीआई की मौद्रिक नीति का ऐलान किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शक्तिकांत दास ने कहा कि मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी ने एकमत से रेपो रेट की दर को पूर्व की 4 फीसदी की दर पर रखने का फैसला लिया है। बता दें कि हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नई मौद्रिक नीतिक कमेटी का गठन किया है, जिसने बुधवार को तीन दिन की अपनी बैठक शुरू की थी, ऐसे में माना जा रहा था कि आरबीआई आज के ऐलान में ब्याज की दरों में कमी कर सकता है।

'वित्त वर्ष 2021 में 9.5% तक गिर सकती है देश की रियल GDP ग्रोथ' 

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को ऐलान किया कि रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं होगा। इस दौरान उन्होंने देश की जीडीपी ग्रोथ को लेकर भी बड़ी जानकारी दी है। शक्तिकांत दास ने कहा, कोरोना वायरस के चलते इस वर्ष अप्रैल-जून की गिरावट के बाद सुधार जारी है। कोरोना को रोकने से ज्यादा फोकस अब रिवाइवल पर है। हालांकि उन्होंने वित्त वर्ष 2021 के लिए रियल GDP ग्रोथ निगेटिव रहने की आशंका जताई है। आरबीआई गवर्नर के मुताबिक इस वित्त वर्ष 2020-21 में GDP ग्रोथ -9.5 फीसदी रहने का अनुमान है।

उछाल के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स में दिखी तेजी

रिजर्व बैंक मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी के ब्याज दरों पर एलान के बाद शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। सिसटम में लिक्विडिटी बढ़ाने के ऐलान के बाद खासतौर से बेंक शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली है। आज सेंसेक्स में 327 अंकों की तेजी रही और यह 40,509.49 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 80 अंकों की तेजी के साथ 11914 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में बैंक के अलावा फाइनेंशियल शेयरों में भी अच्छी देखने को मिली। फार्मा और रियल्टी शेयरों में दबाव देखने को मिला। 

सोना-चांदी की कीमतों में भारी उछाल

त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है और उससे पहले ही सोने-चांदी की चमक में तेजी आने लगी है। देशभर के सर्राफा बाजारों में शुक्रवार 9 अक्टूबर को 24 कैरेट सोना 349 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 50357 रुपये पर खुला। वहीं चांदी आज 351 रुपये प्रति किलो तेजी के साथ खुली। सर्राफा बाजारों में चांदी का हाजिर भाव 60685 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच चुका है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, पिछले दिन के कारोबार मे सोना 51,322 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था और चांदी की कीमत भी 376 रुपये की तेजी के साथ 62,775 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंची थी।

भारत का टेकबूज 950 अरब डॉलर के निवेश फंड की सुविधा देगा

अग्रणी सेवा-आधारित उद्यम टेकबूज कंसल्टेंसी सर्विसेज ने शुक्रवार को 421 से अधिक वैश्विक निवेशकों के पूल से 950 अरब डॉलर के लिक्विड फंड की उपलब्धता की घोषणा की, जो स्पेसएक्स से समर्थित है। टेकबूज ने कहा कि मौजूदा फंडिंग स्टार्टअप इकोसिस्टम में नई जान फूंकेगा। उद्यम और सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध संस्थाओं के पास पूंजी जुटाने के लिए कई चैनल हैं, लेकिन शुरूआती स्तर के स्टार्ट-अप या तो कामचलाऊ मदद से शुरू किए जाते हैं या निवेशकों या पूंजीवादियों पर निर्भर होते हैं। निवेशकों की कमी से उनके विकास में बाधा आ सकती है और कुछ बिजनेस मॉडल धन की कमी के कारण आगे नहीं बढ़ पाते हैं।

]]>
info@indiamirror.net (Super User) Business Fri, 09 Oct 2020 23:22:27 +0000
पैसे देकर TRP खरीदता है Republic TV, सुशांत के नाम पर चलाया जा रहा था प्रोपेगैंडा, मुंबई पुलिस का बड़ा खुलासा https://hindimirror.net/index.php/en/component/k2/item/95-trp-republic-tv.html https://hindimirror.net/index.php/en/component/k2/item/95-trp-republic-tv.html

मुंबई पुलिस ने न्यूज चैनलों पर चल रहे टीआरपी के एक बड़े खेल का खुलासा किया है। मुंबई पुलिस ने आज कहा कि न्यूज चैनलों पर सुशांत के नाम पर प्रोपेगैंडा चलाया जा रहा था।

साथ ही पुलिस का दावा है कि फॉल्स टीआरपी का रैकेट भी चल रहा है।

मुंबई पुलिस ने न्यूज चैनलों पर चल रहे टीआरपी के एक बड़े खेल का खुलासा किया है। मुंबई पुलिस ने आज कहा कि न्यूज चैनलों पर सुशांत के नाम पर प्रोपेगैंडा चलाया जा रहा था। साथ ही पुलिस का दावा है कि फॉल्स टीआरपी का रैकेट भी चल रहा है। पैसा देकर फॉल्स टीआरपी कराया जाता था। इस मामले में मुंबई पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। मुंबई पुलिस का कहना है कि रिपब्लिक टीवी पैसा देकर टीआरपी खरीदता है। पुलिस ने दावा किया कि कुछ अनपढ़ लोगों के घर भी अंग्रेजी चैनल चलते थे।

मुंबई पुलिस ने बताया कि हमें ऐसी सूचना मिली कि पुलिस के खिलाफ फेक प्रोपेगैंडा चलाया जा रहा है।

मुंबई पुलिस ने बताया कि हमें ऐसी सूचना मिली कि पुलिस के खिलाफ फेक प्रोपेगैंडा चलाया जा रहा है। फॉल्स टीआरपी (टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट्स) को लेकर क्राइम ब्रांच ने एक नए रैकेट का फंडाफोड़ किया है।

 

मुंहई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि हंसा नाम की कंपनी के कुछ पूर्व कर्मचारी कुछ चैनलों के साथ इस डेटा से छेड़छाड़ कर रहे थे। वे डेटा में हेरफेर करने में शामिल थे। वे कुछ घरों में कुछ चैनलों को रखने के लिए कहते थे भले ही वे घर पर न हों। पुलिस के अनुसार, कुछ मामलों में यह भी पाया गया कि अशिक्षित घरों को अंग्रेजी चैनल देखने के लिए कहा गया था। जो व्‍यक्ति पकड़े गए हैं उनके पास से 20 लाख रुपये जब्‍त किए गए हैं, बाकी की तलाश की चल रही है।

 

पुलिस कमिश्‍नर सिंह ने कहा कि चैनल से जुड़े किसी भी व्‍यक्ति, जांच वह कितने भी शीर्ष प्रबंधन से जुड़ा और सीनियर हो, से पूछताछ की जाएगी। यदि मामले में उनकी संलिप्‍तता है तो उनसे पूछताछ होगी। यदि किसी अपराध का खुलासा होता है कि अकाउंट को सीज किया जाएगा और अन्‍य कार्रवाई की जाएगी। मुंबई पुलिस के अनुसार, तफ्तीश, न्‍यूज ट्रेंड में जोड़तोड़/हेरफेर और झूठी कहानी किस तरह फैलाई जाती है, इसके विस्‍तृत विश्‍लेषण का हिस्‍सा है। मुंबई पुलिस के प्रमुख ने कहा कि चैनलों के बैंक अकाउंट्स की भी जांच की जाएगी, हम ये भी देख रहे हैं जो फर्जी TRP से विज्ञापन मिले थे वो पैसा अपराध का हिस्सा माना जाएगा या नही।

 

]]>
info@indiamirror.net (Super User) Business Thu, 08 Oct 2020 23:15:06 +0000
अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: सबसे खराब दौर में भारत की इकोनॉमी और राजेश्वर राव ने RBI के डिप्टी गवर्नर का पदभार संभाला https://hindimirror.net/index.php/en/component/k2/item/94-5-rbi.html https://hindimirror.net/index.php/en/component/k2/item/94-5-rbi.html

वर्ल्ड बैंक ने भारत की अर्थव्यवस्था में बड़ी गिरावट की आशंका जताई है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के कार्यकारी निदेशक एम. राजेश्वर राव को आरबीआई का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया है।

वर्ल्ड बैंक ने भारत की अर्थव्यवस्था में बड़ी गिरावट की आशंका जताई है। वर्ल्ड बैंक ने अनुमान जताया है कि वित्त वर्ष 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 9.6 फीसदी की गिरावट दर्ज हो सकती है। इससे पहले रेटिंग एजेंसी फिच ने भारतीय अर्थव्यवस्था में 10.5 फीसदी, गोल्डमैन ने 14.8 फीसदी और एशियन डेवलपमेंट बैंक ने 9 फीसदी अनुमानित गिरावट की बात कही थी।

वर्ल्ड बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री हैंस टिमर ने कहा भारतीय अर्थव्यवस्था अब तक की सबसे बुरी हालत में है और यह 1991 तक चले बैलेंस ऑफ पेमेंट क्राइसिस से भी ज्यादा गंभीर स्थिति है। वर्ल्ड बैंक विशेषज्ञ ने अर्थव्यवस्था में इस अनुमानित गिरावट के पीछे कोरोना संकट के चलते भारत में शुरुआत में लगाए गए सख्त लॉकडाउन को सबसे बड़ा कारण बताया है। इसके अलावा भारत में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामले भी एक अहम कारण हैं।

भारत में ज्वाइंट वेंचर खत्म करेंगे टाइटन कम्पनी और मोंटब्लैंक


टाटा ग्रुप के नेतृत्व वाले टाइटन कम्पनी ने गुरुवार को कहा कि वह जर्मन लक्जरी ब्रांड मोंटब्लैंक के साथ जारी ज्वाइंट वेंचर को खत्म करने जा रहा है। टाइटन कम्पनी ने कहा है कि वह अपने प्राइमरी बिजनेस और प्रोपिएटरी ब्रांड्स पर फोकस करना चाह रहा है और इसी कारण उसने यह फैसला लिया है। ज्वाइंट वेंचर के एग्रीमेंट के अनुसार यह पार्टनरशिप दिसम्बर 2020 में खत्म हो जाएगी।

मोंटब्लैंक का द इंडिया ज्वाइंट वेंचर मौजूदा मोंटब्लैंक इंडिया रिटेल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा साल 2014 में शुरू की गई थी और इसमें टाइटन की 49 फीसदी हिस्सेदारी है। 

पैनासोनिक ने भारत में लॉन्च किया फ्लैगशिप कैमरा-ल्यूमिक्स एस5


पैनासोनिक ने गुरुवार को अपने फ्लैगशिप एस सीरीज हाइब्रिड फुल फ्रेम मिररलेस कैमरा ल्यूमिक्स एस5 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। इस आइकोनिक कैमरे की बॉडी की कीमत 1.64 लाख रुपये होगी और किट के लिए 1.89 लाख रुपये खर्च करने होंगे। ल्यूमिक्स एस5 ेमं 24.2एमपी फुल फ्रेम सीमॉस सेंसर लगा है जो डायनामिक रेंज के साथ-साथ हाई सेंसिविटी परफॉर्मेस के लिए जाना जाता है।

 

राजेश्वर राव ने आरबीआई के डिप्टी गवर्नर का पदभार संभाला


भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के कार्यकारी निदेशक एम. राजेश्वर राव को आरबीआई का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया है। नियुक्ति समिति ने बुधवार को राव को डिप्टी गवर्नर बनाए जाने का अनुमोदन किया है। राव वर्तमान में केंद्रीय बैंक के साथ एक कार्यकारी निदेशक हैं।

कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के एक नोटिफिकेशन में कहा गया है, "मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर के पद पर भारतीय रिजर्व बैंक के कार्यकारी निदेशक एम. राजेश्वर राव की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।"

राव आरबीआई एन. एस. विश्वनाथन की जगह लेंगे। यह पद छह महीने से यह पद खाली पड़ा हुआ था। विश्वनाथन 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए थे।

 

सैमसंग ने गैलेक्सी ए21एस का नया वेरिएंट पेश किया


सैमसंग ने गुरुवार को गैलेक्सी ए21एस स्मार्टफोन के नए वेरिएंट के लॉन्च की घोषणा की। सैमसंग ने कहा है कि उसने इस फोन के 6जीबी-128जीबी वेरिएंट के लिए भारत में 17,499 रुपये की कीमत तय की है।

साथ ही कम्पनी ने आईसीआईसीआई बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने और ईएमआई ट्रांजेक्शन चुनने पर 750 रुपये की अतिरिक्त छूट भी देने का फैसला किया है।
इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच एचडीप्लस इंफिनिटी-ओ डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इस फोन में लेटेस्ट इक्सिनोस 850 चिपसेट लगा है। फोन में क्वाड कैमरा सेटअप है। इसका प्राइमरी कैमरा 48एमपी का है जबकि इसमें 13एमपी का सेल्फी सेंसर है।

]]>
info@indiamirror.net (Super User) Business Thu, 08 Oct 2020 23:12:22 +0000
शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 209 अंक गिरकर खुला https://hindimirror.net/index.php/en/component/k2/item/60-209.html https://hindimirror.net/index.php/en/component/k2/item/60-209.html

मुम्बई। आज बुधवार यानी 12 अगस्त 2020 को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। आज सेंसेक्स करीब 209 अंक की गिरावट के साथ 38198 अंक के स्तर पर खुला।

वहीं निफ्टी 58 अंक की गिरावट के साथ 11264 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 843 कंपिनयों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 460 शेयर तेजी के साथ और 302 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 81 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।
हीरो मोटो कार्प का शेयर करीब 25 रुपये की तेजी के साथ 2,737.35 रुपये के स्तर पर खुला। आयशर मोटर्स का शेयर करीब 157 रुपये की तेजी के साथ 21,600.00 रुपये के स्तर पर खुला। अदाणी पोर्ट्स का शेयर करीब 3 रुपये की तेजी के साथ 338.45 रुपये के स्तर पर खुला। टीसीएस का शेयर करीब 12 रुपये की तेजी के साथ 2,292.00 रुपये के स्तर पर खुला। निफ्टी के टॉप लूजर हिन्डाल्को का शेयर करीब 4 रुपये की गिरावट के साथ 175.25 रुपये के स्तर पर खुला। जी इंटरटेनमेंट का शेयर करीब 3 रुपये की गिरावट के साथ 157.00 रुपये के स्तर पर खुला। बजाज फिनांस का शेयर करीब 69 रुपये की गिरावट के साथ 3,388.15 रुपये के स्तर पर खुला। एक्सिस बैंक का शेयर करीब 7 रुपये की गिरावट के साथ 441.10 रुपये के स्तर पर खुला। यूपीएल का शेयर करीब 6 रुपये की गिरावट के साथ 476.05 रुपये के स्तर पर खुला।


]]>
info@indiamirror.net (Super User) Business Thu, 13 Aug 2020 05:19:57 +0000
शेयर मार्केट:कारोबार के तीसरे दिन बीएसई 37 अंक और निफ्टी 14 पॉइंट नीचे बंद हुआ, एचसीएल टेक के शेयर में 5% की बढ़त https://hindimirror.net/index.php/en/component/k2/item/54-37-14-5.html https://hindimirror.net/index.php/en/component/k2/item/54-37-14-5.html

बुधवार को कारोबार के तीसरे दिन बीएसई और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। आज बीएसई 85 अंक नीचे और निफ्टी 33 पॉइंट की गिरावट के साथ खुला था।

दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 281.21 अंक तक और निफ्टी 32.05 पॉइंट तक नीचे चला गया।कारोबार के अंत में बीएसई 37.38 अंक या 0.10% नीचे 38,369.63 पर और निफ्टी 14.10 पॉइंट या 0.12% नीचे 11,308.40 पर बंद हुआ। । इससे पहले मंगलवार को बीएसई 224.93 अंक ऊपर 38,407.01 पर और निफ्टी 52.35 पॉइंट ऊपर 11,322.50 पर बंद हुआ था।

बीएसई में शामिल इन बैंक के शेयरों में गिरावट

बैंक गिरावट (%)
कोटक बैंक 1.66 %
HDFC बैंक 1.46 %
बंधन बैंक 1.30 %
एक्सिस बैंक 0.97 %
इंडसंड बैंक 0.55 %
RBL बैंक 0.49 %
ICICI बैंक 0.45 %
सिटी यूनियन बैंक 0.08 %

बीएसई पर करीब 42 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 152 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,873 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,508 कंपनियों के शेयर बढ़त में 1,214 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 155 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 63 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 405 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 194 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा

अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद
मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 104.53 अंक नीचे 27,686.90 पर बंद हुआ था। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 1.69 फीसदी गिरावट के साथ 185.53 अंक नीचे 10,782.80 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 0.80 फीसदी गिरावट के साथ 26.78 पॉइंट नीचे 3,333.69पर बंद हुआ था।

इधर, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.93 फीसदी गिरावट के साथ 31.07 अंक नीचे 3,309.22 पर बंद हुआ था। हालांकि, इटली, जर्मनी और फ्रांस के बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे।

कोरोना से देश और दुनिया में मौतें
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 23,28,405 हो गई है। इनमें 6,43,643 की रिपोर्ट पॉजीटिव है। वहीं 16,38,101 संक्रमित ठीक हो गए हैं। देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 46,188 हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org के अनुसार हैं। दूसरी तरफ, दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 20,505,144 हो चुकी है। इनमें 744,691 की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 167,749 हो चुकी है।

 

क्लोजिंग बेल: बीएसई 37.38 अंक नीचे 38,369.63 पर और निफ्टी 14.10 पॉइंट नीचे 11,308.40 पर बंद हुआ।

02:28 PM हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर में 9 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है।

 

02:19 PM एचसीएल टेक्नोलॉजी लिमिटेड के शेयर में 4.26% की बढ़त है।

 

12:49 PM बीएसई ऑटो सेक्टर में शामिल सभी 15 कंपनियों के शेयरों में बढ़त है। बॉश लिमिटेड का शेयर करीब 9% ऊपर कारोबार कर रहा है।

 

10:33 AM यस बैंक के शेयर में 5% की बढ़त है। शेयर कल भी 5% के बढ़ते के साथ बंद हुआ था।

 

10:16 AM बीएसई 154.09 अंकों के गिरावट के साथ 38,252.35 पर और निफ्टी 44.35 पॉइंट नीचे 11,278.15 पर कारोबार कर रहा है।

10:06 AM निफ्टी 50 के टॉप-10 लूजर स्टॉक्स में अभी सबसे ज्यादा गिरावट हिंडाल्को के शेयर में है। हिंडाल्को का शेयर अभी 2.93 % की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

 

09:56 AM निफ्टी 50 के टॉप-10 गेनर स्टॉक्स पर नजर डालें तो इनमें सबसे ऊपर एसबीआई है। अभी एसबीआई में 3.69% की बढ़त है।

 

09.47 AM बीएसई 30 में शामिल 20 कंपनियों के शेयर में गिरावट और 10 में बढ़त है। इनमें सबसे ज्यादा गिरावट सन फार्मा के शेयर में है।

 

09:40 AM बीएसई के बैंकिंग सेक्टर में शामिल 10 बैंक शेयरों में अभी सिर्फ 3 में बढ़त और बाकी 7 में गिरावट है। इनमें एसबीआई सबसे ज्यादा 2.97% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

 

09:34 AM बीएसई के 23 सेक्टर में से अभी 21 में गिरावट और 2 में बढ़त है।

 

09:26 AM बीएसई के 32 इंडेक्स में से अभी 31 में गिरावट और सिर्फ 1 में बढ़त है।

 

09:15 AM बीएसई 224.01 अंक नीचे 38,183.00 पर और निफ्टी 69.60 पॉइंट नीचे 11,252.90 पर कारोबार कर रहा है।

मंगलवार को अमेरिकी और चीनी बाजार गिरावट के साथ बंद

]]>
info@indiamirror.net (Super User) Business Wed, 12 Aug 2020 12:27:49 +0000