सूत्रों की माने तो सचिन पायलट खेमे के कुछ विधायकों ने वापस लौटने की मंशा जताई है और इन विधायकों की कांग्रेस महासचिव और राजस्थान के प्रभारी अविनाश पांडे से बातचीत हो चुकी है। ये विधायक कभी भी जयपुर वापस लौट सकते हैं।
वहीँ दूसरी तरफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बागी विधायकों के प्रति नरमी का संदेश देते हुए कहा है कि अगर ये विधायक माफी मांगते हैं तो उन्हें पार्टी हाईकमान द्वारा लिया गया फैसला मंजूर होगा।
बागी विधायकों को सुलह का संदेश देते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि यदि वे कांग्रेस में फिर से लौटना चाहते हैं तो वे पार्टी आलाकमान से अपने व्यवहार के लिए माफी मांग सकते हैं।
जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक कार्यक्रम में सीएम गहलोत ने कहा, “आप देख सकते हैं कि बगावत करने वालों का क्या हश्र हुआ है, यदि वे लौटना चाहते हैं तो वे पार्टी हाईकमान के सामने खेद जता सकते हैं, कांग्रेस आलाकमान इस बाबत जो भी फैसला लेगा हमें मंजूर होगा।”
सूत्रों का कहना है कि बागी विधायकों पर एक तरफ कार्रवाही की तलवार लटकी है वहीँ वे काफी दिनों से मानेसर के एक होटल में डेरा डाले हैं और अब उनका धैर्य जबाव देने लगा है। ऐसे में अधिकांश बागी विधायक अब वापसी का रास्ता खोज रहे हैं।