IndiaMirror Hindi https://hindimirror.net Thu, 09 May 2024 18:56:49 +0000 Joomla! - Open Source Content Management en-gb खेल की 5 बड़ी खबरें: डीविलियर्स के T20 वर्ल्ड कप खेलने को लेकर मार्क बाउचर का बड़ा बयान और नहीं रद्द होगा टोक्यो ओलंपिक! https://hindimirror.net/index.php/en/component/k2/item/150-5-t20.html https://hindimirror.net/index.php/en/component/k2/item/150-5-t20.html

दक्षिण अफ्रीका के हेड कोच मार्क बाउचर ने एबी डीविलियर्स के संन्यास से वापसी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है और टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने जापान में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के कारण ओलंपिक के रद्द या एक बार फिर स्थगित होने की संभावनाओं को खारिज कर दिया है।

एबी डीविलियर्स के आगामी टी20 वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर प्रतिक्रिया

दक्षिण अफ्रीका के हेड कोच मार्क बाउचर ने एबी डीविलियर्स के संन्यास से वापसी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि एबी डीविलियर्स के लिए टीम में वापसी के दरवाजे खुले हुए हैं। वो आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए वापसी कर सकते हैं। एबी डीविलियर्स के रिटायरमेंट को 3 साल हो चुके हैं। उन्होंने मई 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। हालांकि इसके बाद से वो दुनिया भर की टी20 लीग्स में खेलते रहे हैं और जबरदस्त प्रदर्शन किया है। खासकर आईपीएल में उनका परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा है जो दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है। मार्क बाउचर ने बताया कि एबी डीविलियर्स टी20 क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के लिए वापसी कर सकते हैं। एक वेबसाइट के मुताबिक उन्होंने कहा, आईपीएल में जाने से पहले मैंने एबी डीविलियर्स से बात की थी। डीविलियर्स आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके अपने आपको साबित करना चाहते हैं। वो दुनिया को दिखाना चाहते हैं कि उनके अंदर अभी भी काफी क्रिकेट बची हुई है और वो हाई लेवल पर बेहतरीन बैटिंग कर सकते हैं। मैंने उनसे कहा कि जाओ अपना काम करो और आईपीएल के आखिर तक मैं तुम्हें बताउंगा। हमारी यही बातचीत उनसे हुई थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

IPL 2021: पंजाब किंग्स की धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स से होगी भिड़ंत

आईपीएल 2021 का आठवां मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। ये मैच शाम 7 :30 बजे से खेला जाएगा। सीएसके इस सीजन का अपना पहला मुकाबला हार चुकी है और ऐसे में चाहेंगे कि ये मुकाबला जरुर जीतें और प्वॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोलें। वहीं दूसरी तरफ अगर पंजाब किंग्स की बात करें तो पहले मुकाबले में उन्होंने रोमांचक तरीके से आखिरी गेंद पर राजस्थान रॉयल्स को हराया था। ऐसे में उनका कॉन्फिडेंस काफी हाई होगा। इसलिए दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला हमें देखने को मिल सकता है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

आयोजकों ने टोक्यो ओलंपिक रद्द या स्थगित करने की संभावनाओं को खारिज किया

टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने जापान में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के कारण ओलंपिक के रद्द या एक बार फिर स्थगित होने की संभावनाओं को खारिज कर दिया है। डीपीए के अनुसार, आयोजन समिति की अध्यक्ष सेइको हाशिमोतो ने कहा, "कई चुनौतियां है लेकिन टोक्यो 2020 की आयोजन समिति खेलों को रद्द करने के बारे में नहीं सोच रही है।" जापान की सत्तारूढ़ पार्टी एलडीपी के महासचिव तोशहिहिरो निकाई ने कहा था कि कोरोना से स्थिति और बिगड़ती है तो ओलंपिक का रद्द होना भी एक विकल्प हो सकता है। इसके बाद जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने बयान जारी कर कहा था कि ओलंपिक खेलों को सुरक्षित तरीके से कराने के हर संभव प्रयास किया जाएगा और ऐसा करने के सरकार के स्टैंड में कोई बदलाव नहीं आया है। ओलंपिक का आयोजन पिछले साल होना था लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय लंपिक समिति और स्थानीय आयोजकों को इसे एक साल तक के लिए स्थगित करना पड़ा था। टोक्यो का आयोजन इस साल 23 जुलाई से होना है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

धोनी को 7 नंबर के बजाए ऊपरी क्रम में खेलना चाहिए : गंभीर

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर का कहना है कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को नंबर-7 के बजाए ऊपरी क्रम पर खेलने उतरना चाहिए। धोनी आईपीएल के इस सीजन के पहले मुकाबले में खाता खोले बिना आउट हुए थे। गंभीर ने कहा कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अब वो खिलाड़ी नहीं रहे जो आते ही बाउंड्री लगाते थे। गंभीर ने कहा, "धोनी को ऊपरी क्रम पर खेलना चाहिए, क्योंकि उनका सामने से टीम का नेतृत्व करना जरूरी है।" उन्होंने कहा, "यह सभी को पता है कि एक लीडर को सामने से नेतृत्व करना चाहिए। आप अगर सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतर रहें हैं तो आप लीड नहीं कर सकते।" कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान ने कहा कि चेन्नई की गेंदबाजी लाइनअप में कुछ दिक्कत है लेकिन धोनी का ऊपरी क्रम को खेलना टीम के लिए फायदेमंद हो सकता है। गंभीर ने कहा, "चेन्नई के गेंदबाजी विभाग में कुछ परेशानियां हैं। इसके अलावा धोनी अब वैसे नहीं रहे जैसे पांच वर्ष पहले थे जहां वह पिच पर उतरकर शुरूआत से विस्फोटक बल्लेबाजी करते थे। मेरे ख्याल से उन्हें चौथे या पांचवें नंबर पर उतरना चाहिए।"

फोटो: IANS
फोटो: IANS

श्रीजेश से बहुत कुछ सीखने को मिलता है : पाठक

भारत की पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर कृष्ण पाठक, जिन्हें एफआईएच प्रो लीग मुकाबले में ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना के खिलाफ देश के लिए अपने 50वें मैच में 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया, का कहना है कि टीम में जगह बनाने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा ने उन्हें प्रेरित किया है। भारत ने मेजबान अर्जेंटीना को बैक-टू-बैक प्रो लीग मैचों में हराया और गोलकीपर्स पीआर श्रीजेश और पाठक ने अपनी टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। पाठक ने कहा, स्थानों के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा ने ही मुझे बेहतर गोलकीपर बनाया है। श्रीजेश भाई से बहुत कुछ सीखा जा सकता है। वह इतने सालों से उच्चतम स्तर पर खेल रहे हैं। मैंने पिछले चार वर्षों में एक कीपर के रूप में सुधार किया है और इसका कारण है कि मैंने श्रीजेश जैसे लोगों को देखा और सीखा है।

]]>
info@indiamirror.net (Super User) Sports Fri, 16 Apr 2021 20:55:24 +0000
IPL 2020: मुंबई इंडियंस की बाजीगरी जारी, दिल्ली को 5 विकेट से हराया, सीजन की लगातार चौथी जीत https://hindimirror.net/index.php/en/component/k2/item/114-ipl-2020-5.html https://hindimirror.net/index.php/en/component/k2/item/114-ipl-2020-5.html

मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराया है। सीजन में मुंबई इंडियंस की ये लगातार चौथी जीत है। इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची है।

इंडियन प्रीमियर लीग के एक मुकाबले मे मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को रोमांचक मैच में 5 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ मुंबई इंडियंस ने पॉइंट्स टेबल में टॉप पर जगह बना ली है। आपको बता दें, इस सीजन मुंबई इंडियंस की ये लगातार चौथी जीत है। मुंबई और दिल्ली के 10-10 पॉइंट्स हैं, लेकिन मुंबई का रनरेट बेहतर है।

मैच में पहले दिल्ली ने मुंबई के खिलाफ जीता टॉस और बैटिंग का फैसला किया। दिल्ली ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 162 रन बनाए। उसके लिए सबसे अधिक शिखर धवन ने नाबाद 69 रनों की पारी खेली। जवाब में मुंबई ने दो गेंद शेष रहते मुंबई ने 5 विकेट पर 166 रन बनाते मैच अपने नाम कर लिया।

 
]]>
info@indiamirror.net (Super User) Sports Sun, 11 Oct 2020 23:13:58 +0000
आईपीएल-13ः दिल्ली की गेंदबाजी के आगे ढेर हुए राजस्थान के शेर, 46 रनों से हराकर टॉप पर पहुंचे कैपिटल्स https://hindimirror.net/index.php/en/component/k2/item/98-13-46.html https://hindimirror.net/index.php/en/component/k2/item/98-13-46.html

शारजाह में शुक्रवार को खेले गए आईपीएल के 13वें सीजन के 23वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 46 रनों से हरा दिया है। दिल्ली द्वारा दिए गए 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की पूरी टीम 19.4 ओवरों में 138 रनों पर आउट हो गई।

शारजाह में शुक्रवार को खेले गए आईपीएल के 13वें सीजन के 23वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 46 रनों से हरा दिया है। दिल्ली द्वारा दिए गए 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की पूरी टीम 19.4 ओवरों में 138 रनों पर आउट हो गई। राजस्थान की हार के साथ दिल्ली ने इस सीजन में जीत की हैट्रिक लगा दी।

राजस्थान की ओर से राहुल तेवतिया ने सबसे अधिक 38 रन बनाए जबकि यशस्वी जायसवाल ने 34 रन बनाए। दिल्ली की ओर से कगीसो रबाडा ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, जबकि रविचंद्रन अश्विन और मार्कस स्टोइनिस को दो-दो सफलता मिली। 

इससे पहले, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 184 रन बनाए थे। दिल्ली की ओर से शिमरोन हेटमायेर ने सबसे अधिक 45 रन बनाए, जबकि मार्कस स्टोइनिस के बल्ले से 39 रन निकले। इसके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने 22 रनों का योगदान दिया। हर्षल पटेल और अक्षर पटेल ने क्रमश: 16 और 17 रन बनाए। राजस्थान की ओर से जोफ्रा आर्चर ने तीन विकेट लिए जबकि दिल्ली के दो बल्लेबाज रन आउट हुए।

इस जीत के बाद दिल्ली के 10 अंक हो गए हैं और वह 8 टीमों की तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। दिल्ली की छह मैचों में यह पांचवीं जीत है। राजस्थान की यह छह मैचों में चौथी हार है।

]]>
info@indiamirror.net (Super User) Sports Fri, 09 Oct 2020 23:06:25 +0000
बड़ी खबर LIVE: आईपीएल के 21वें मैच में ढेर हुए धोनी के धुरंधर, कोलकाता ने चेन्नई को 10 रन से हराया https://hindimirror.net/index.php/en/component/k2/item/90-live-21-10.html https://hindimirror.net/index.php/en/component/k2/item/90-live-21-10.html

यूएई में खेले जा रहे आईपीएल-13 के 21वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 10 रन से हरा दिया है। कोलकाता ने पहले खेलते हुए 167 रन बनाए थे।

जवाब में धोनी की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी।

आईपीएल के 21वें मैच में ढेर हुए धोनी के धुरंधर, कोलकाता ने चेन्नई को 10 रन से हराया

यूएई में खेले जा रहे आईपीएल-13 के 21वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 10 रन से हरा दिया है। कोलकाता ने पहले खेलते हुए 167 रन बनाए थे। जवाब में धोनी की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी।

]]>
info@indiamirror.net (Super User) Sports Wed, 07 Oct 2020 23:03:56 +0000
MS Dhoni के वो रिकॉर्ड्स जो उन्होंने 16 साल में अपने इंटरनेशनल करियर में बनाए https://hindimirror.net/index.php/en/component/k2/item/68-ms-dhoni-16.html https://hindimirror.net/index.php/en/component/k2/item/68-ms-dhoni-16.html

नई दिल्ली, जेएनएन। MS Dhoni retirement: रांची के राजकुमार कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धौनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से दूरी बनाने का फैसला किया है।

23 दिसंबर 2004 को बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेलने वाले एमएस धौनी ने 16 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेली। इस दौरान उन्होंने एक या दो नहीं, बल्कि दर्जनों ऐसे रिकॉर्ड बनाए, जो मील का पत्तर साबित हुए। बतौर बल्लेबाज ही नहीं, बल्कि बतौर कप्तान और बतौर विकेटकीपर भी उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी है।  

गांगुली केे भरोसे को धौनी ने आगे कायम रखा और उस सीरीज में फेल होने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में खुद को साबित किया। भारत के लिए धौनी ने सबसे पहले वनडे प्रारूप में डेब्यू किया था इसके बाद वो टेस्ट टीम मे आए और फिर वो टी20 टीम का हिस्सा बने। लगभग 16 साल तक वो मैदान पर अपना जलवा दिखाने के बाद 39 साल की उम्र में क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली, लेकिन इस दौरान उन्होंने कमाल के रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। एक नजर डालते हैं धौनी के उन तमाम रिकॉर्ड्स पर। 

धौनी की कप्तानी में भारत पहली बार साल 2009 में टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर आया था। धौनी ने टेस्ट कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच जीतने का गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा था। धौनी ने 27 टेस्ट जीते थे जबकि गांगुली ने 21 टेस्ट। अब धौनी को विराट ने पीछे छोड़ दिया है। धौनी ने भारतीय कप्तान के तौर पर विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा 15 टेस्ट मैच गंवाए हैं। धौनी पहले ऐसे भारतीय विकेटकीपर थे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन पूरे किए थे। टेस्ट कप्तान के तौर पर धौनी ने तीसरा सबसे बेस्ट स्कोर 224 रन भारत के लिए बनाए थे। धौनी ने पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद में 148 रन की पारी खेली थी और ये भारतीय विकेटकीपर द्वारा टेस्ट क्रिकेट में लगाया गया सबसे तेज शतक था। 

भारत की तरफ से धौनी ने टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा 294 शिकार विकेट के पीछे किए हैं। धौनी ने टेस्ट की एक पारी में 6 जबकि एक मैच में 9 शिकार किए थे। 

- धौनी वनडे क्रिकेट में 10,000 रन वो भी 50 की औसत से बनाने वाले पहले खिलाड़ी थे। वो सचिन, गांगुली व द्रविड़ के बाद 10,000 रन वनडे में पूरे करने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी थे तो वहीं विकेटकीपर के तौर पर 10,000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे। वनडे क्रिकेट में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड धौनी के नाम पर है। उन्होंने कुल 4031 रन बनाए थे। वनडे में नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए 2 शतक लगाने वाले धौनी दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं। वनडे में सबसे ज्यादा बार 82 बार नाबाद रहने वाले खिलाड़ी धौनी हैं। 

वनडे क्रिकेट में सबसे पहले 200 छक्के लगाने वाले धौनी पहले खिलाड़ी थे तो वहीं इस मामले में वो दुनिया के पांचवें बल्लेबाज थे। भारतीय विकेटकीपर के तौर पर सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी धौनी हैं। उन्होंने 2005 में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 183 रन की पारी खेली थी। 

- वनडे में कप्तान के तौर पर 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड धौनी के नाम पर है। उन्होंने साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ 112 रन की पारी खेली थी। धौनी ने आठवें विकेट के लिए भुवनेश्वर कुमार के साथ खेलते हुए श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 100 रन की साझेदारी की थी। ये वनडे में भारत की तरफ से आठवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। 

वनडे इतिहास में कप्तान के तौर पर एम एस धौनी सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने बतौर कप्तान भारत के लिए 200 वनडे मैच खेले थे। वनडे की एक पारी में सबसे ज्यादा 6 शिकार करने वाले व कुल 432 शिकार करने वाले वो भारत के पहले विकेटकीपर हैं। 

- वनडे में सबसे ज्यादा 120 खिलाड़ियों को स्टंप करने वाले धौनी पहले खिलाड़ी हैं। वो पहले ऐसे भारतीय विकेटकीपर थे जिन्होंने वनडे में 300 से ज्यादा कैच लिए तो वहीं वो ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे विकेटकीपर थे। 

धौनी कप्तान के तौर पर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच (41) जीतने वाले कप्तान हैं। वो टी20 में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैचों (72) में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी भी हैं। वो टी20 इतिहास में कप्तान व विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा (72) मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं। वो बिना शू्न्य पर आउट हुए सबसे ज्यादा 84 इनिंग खेलने वाले खिलाड़ी हैं।

- धौनी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा (87) शिकार करने वाले खिलाड़ी हैं। टी 20 में विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा (54) कैच लेने वाले और सबसे ज्यादा स्टंप (33) करने वाले खिलाड़ी हैं। वो टी20 मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा 5 कैच लेने वाले विकेटकीपर भी हैं। कप्तान के तौर पर माही ने सबसे ज्यादा 332 मैच खेले हैं। क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में सबसे ज्यादा 161 स्टंपिंग करने वाले वो दुनिया के पहले विकेटकीपर हैं। वो कप्तान के तौर पर वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं। 

 

]]>
info@indiamirror.net (Super User) Sports Sun, 16 Aug 2020 17:13:41 +0000
IPL 2020: 50 प्रतिशत दर्शकों के साथ हो सकता है आईपीएल https://hindimirror.net/index.php/en/component/k2/item/46-ipl-2020-50.html https://hindimirror.net/index.php/en/component/k2/item/46-ipl-2020-50.html

आईपीएल 2020

यूएई में 19 सितंबर से होने वाली आईपीएल में दर्शकों की मौजूदगी को लेकर गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं। बीसीसीआई से लेकर फ्रेंचाइजी और अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) लुभावनी लीग में दर्शकों को स्टेडियम में लाने के लिए हर संभव प्रयास करने में जुटे हैं।

ईसीबी ने तो कुछ फ्रेंचाइजी से यहां तक कह दिया है कि उनकी ओर से स्टेडियमों में 50 प्रतिशत दर्शकों की मौजूदगी के प्रयास किए जाएंगे। इसमें क्रिकेटरों को किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी। अगर आईपीएल में दर्शकों की मौजूदगी संभव बन गई तो फ्रेंचाइजी और बीसीसीआई को लगभग 250 करोड़ रुपये की गेट मनी के नुकसान से बचाया जा सकेगा। इस गेट मनी से प्रत्येक फ्रेंचाइजी के हिस्से में 15 से 20 करोड़ रुपये आते हैं।
जोखिम मोल लेकर नहीं बुलाएंगे दर्शक 
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने अमर उजाला से खुलासा किया कि बोर्ड चाहता है कि आईपीएल में दर्शक मौजूद रहें, लेकिन ऐसा किसी खतरे को मोल लेकर नहीं किया जाएगा। इस दिशा में बातचीत जारी है।

स्थितियां सामान्य रहीं तो हर हालत में आईपीएल में दर्शकों की संभावनाएं तलाशी जाएंगी, लेकिन इस पर अभी लंबी बातचीत होना बाकी है। इसका अंतिम फैसला यूएई सरकार को करना है। सितंबर से ही दुबई में खेल गतिविधियां शुरू होने वाली हैं। इनमें भी दर्शक आएंगे।

इसी को ध्यान में रखते हुए यूएई बोर्ड दर्शकों को आमंत्रित करने के लिए और भी उत्साहित है। यूएई में करीब 59 हजार कोरोना के मामले सामने आए हैं और उनमें से 51 हजार ठीक भी हो चुके हैं।

 

]]>
info@indiamirror.net (Super User) Sports Wed, 29 Jul 2020 22:37:02 +0000
UAE क्रिकेट बोर्ड को मिला IPL 2020 की मेजबानी के लिए BCCI की ओर से आधिकारिक पत्र https://hindimirror.net/index.php/en/component/k2/item/34-uae-ipl-2020-bcci.html https://hindimirror.net/index.php/en/component/k2/item/34-uae-ipl-2020-bcci.html

एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सोमवार को पुष्टि की कि उसे भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) का आधिकारिक ‘लेटर आफ इंटेंट’ (इच्छा पत्र) मिला है जिसमें यूएई में 2020 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मेजबानी

की पेशकश स्वीकार की गई है। पिछले हफ्ते आईपीएल अध्यक्ष ब्रिजेश पटेल ने टूर्नामेंट की तारीखों की घोषणा की थी जो 19 सितंबर से आठ नवंबर तक खेला जाएगा। उन्होंने कहा था कि टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में होगा जो भारत सरकार की स्वीकृति पर निर्भर करेगा।

एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के महासचिव मुबाशिर उस्मानी ने बयान में कहा, ‘‘हमें (आधिकारिक) पत्र मिल गया है और अब भारत सरकार के फैसले का इंतजार कीजिए जिससे अंतिम करार होगा।’ भारत सरकार की स्वीकृति का इंतजार है, लेकिन उस्मानी ने कहा कि दोनों बोर्ड ने काम शुरू कर दिया है और संबंधित अधिकारियों से चर्चा चल रही है, जिसमें संबंधित आंतरिक कार्य समितियां भी शामिल हैं जिससे कि टूर्नामेंट की सुरक्षित माहौल में मेजबानी की तैयारी की जा सके। कोरोना वायरस महामारी के बीच आठ टीमों के आईपीएल का आयोजन हालांकि विदेशी सरजमीं पर करना प्रबंधन से जुड़ी बड़ी चुनौती होगी। इस लुभावनी टी-20 लीग की मेजबानी से हालांकि यूएई की अर्थव्यवस्था को काफी फायदा होने की उम्मीद है।
उस्मानी ने कहा, ‘दुनिया के सबसे रोमांचक, लोकप्रिय और लुभावने टूर्नामेंट के आयोजन और प्रबंधन को कई चीजें प्रभावित करेंगी। काफी सारे लोगों और उपकरणों की आवाजाही होगी और यूएई में आईपीएल के आयोजन के सभी पहलुओं पर चर्चा के लिए हमें विशेषज्ञों की सेवा लेने की जरूरत है। इसमें अबु धाबी, दुबई और शारजाह खेल परिषद, अबु धाबी, दुबई और शारजाह पर्यटन इकाइयां और संबंधित सरकारी विभाग शामिल हैं जैसे पुलिस बल और यूएई का स्वास्थ्य मंत्रालय।’
यूएई के सभी सरकारी विभाग इस स्तर के टूर्नामेंट का आयोजन करने के सक्षम हैं और पहले भी खुद को साबित कर चुके हैं। यूएई भारत में आम चुनावों के कारण 2014 मे भी दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग के एक हिस्से की मेजबानी कर चुका है। उस्मानी ने कहा, ‘हमें पता है कि किस चीज की जरूरत है और हमें टूर्नामेंट में शुरुआती स्तर से अंत तक किससे सलाह मशविरा करना है।'

टूर्नामेंट के आयोजन की योजना को अंतिम रूप देने के लिए आईपीएल संचालन परिषद के बैठक करने की उम्मीद है। इसके मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) भी शामिल है जिसका इंतजार टीमें कर रही हैं। टूर्नामेंट का आयोजन सुरक्षा के कड़े नियमों के बीच कराए जाने की उम्मीद है। यूएई में कोरोना वायरस महामरी नियंत्रण में दिख रही है और यहां फिलहाल छह हजार से अधिक सक्रिय मामले हैं।

उस्मानी ने कहा, ‘‘सबसे पहले यूएई सरकार ने वायरस को लेकर जो प्रतिक्रिया दी है उससे हम बेहद खुश हैं। सरकार ने फरवरी में भी कार्रवाई शुरू कर दी थी। देश भर में मामलों में कमी आ रही है और लोगों के उबरने की संख्या बढ़ रही है। दूसरा, संबंधी स्वास्थ्य अधिकारी कोविड-19 को लेकर जो भी सुरक्षा कदम उठाने को कहेंगे हम उसका पूरा समर्थन करेंगे। अंतत: बीसीसीआई अपनी जरूरतों से मेजबान देश को अवगत कराएगा जिस प्रक्रिया का एमिरेट्स क्रिकेट प्रत्येक कदम पर समर्थन करेगा और सहायता मुहैया कराएगा।’

Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share

]]>
info@indiamirror.net (Super User) Sports Mon, 27 Jul 2020 16:28:10 +0000