. World Covid-19 Updates

Arrow up
Arrow down

कांग्रेस विधायक ने दिलाया भरोसा, पैगंबर के खिलाफ पोस्ट लिखने वाले को दिलाएंगे कड़ी सजा Featured

  13 August 2020

बेंगलुरु। बेंगलुरु में कल मुसलमानो के पवित्र पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट के बाद भड़की हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई।

इस दौरान आगजनी और पथराव की घटना में दर्जन भर से अधिक वहां क्षत्रिग्रस्त हो गए।इस बीच आज बेंगलुरु के उस इलाके में तनावपूर्ण शांति रही। इलाके में भारी मात्रा में पुलिस फ़ोर्स तैनात की गई है और बेंगलुरु पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी इलाके में कैंप कर रहे हैं।

इस बीच कांग्रेस विधायक रिजवान अरशद ने कहा है कि फेसबुक पोस्ट लिखने वाले को कड़ी सजा दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि किसी के धर्म के खिलाफ कटु टिप्पणी करने का अधिकार किसी को नहीं है।

गौरतलब है कि मंगलवार रात्रि बेंगलुरु में उस समय हिंसा की आग भड़क उठी जब मुसलमानो के आखिरी पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ एक व्यक्ति ने फेसबुक पर अपमानजनक पोस्ट शेयर की। इसके विरोध में सड़क पर उतरे मुसलमानो ने स्थानीय विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के घर के बाहर प्रदर्शन किया।

इस दौरान भड़की हिंसा के दौरान प्रदर्शनकारियों ने डीजे हल्ली और केजी हल्ली पुलिस स्टेशन पर भी पथराव किया गया। देर रात तक हुई हिंसक झड़पों में तीन लोगों की मौत हो गई थी। इस दौरान भीड़ ने कांग्रेस विधायक के घर और पुलिस स्टेशन को निशाना बनाया और आग के हवाले कर दिया। इस घटना में जांच के आदेश दे दिए गए हैं। पुलिस ने अब तक 146 लोगों को गिरफ्तार किया है।

मंदिर बचाने के लिए मुसलमानो ने बनाई मानव श्रंखला:कल भड़की हिंसा के दौरान एक मंदिर की सुरक्षा के लिए इलाके के मुसलमानो ने मानव श्रंखला बना कर प्रदर्शनकारियों को मंदिर से दूर रखा। न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमे दिख रहा है कि मंदिर के आगे मुस्लिम लोग मानव श्रंखला बनाकर खड़े हैं।

Headlines

Popular Posts

Advertisement