. World Covid-19 Updates

Arrow up
Arrow down
Print this page

लॉकडाउन के बाद सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पहली फिल्म होगी 'खाली पीली' Featured

  10 October 2020
Rate this item
(0 votes)

Khaali Peeli will be first film to release in theatres post lockdown: ईशान खट्टर और अनन्या पांडे की फिल्म 'खाली पीली' कुछ हफ्ते पहले डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी।

फिल्म को दर्शकों का अच्छा रेस्पॉन्स मिला। वहीं, सिनेमाघरों के दोबारा खुलने की खबर से सिनेमाप्रेमियों उत्साहित हैं।

 
ईशान खट्टर और अनन्या पांडे
ईशान खट्टर और अनन्या पांडे
कोरोना महामारी में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सिनेमाघरों पर ताला लग गया था। अब 15 अक्टूबर से देश में एक बार सिनेमाघरों खुलने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि बॉलिवुड के यंग टैलंट अनन्या पांडे और ईशान खट्टर की फिल्म 'खाली पीली' लॉकडाउन के बाद 16 अक्टूबर को रिलीज होने वाली पहली फिल्म होगी। बता दें कि नए सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल और सैनिटाइजेशन के साथ सिनेमाघर खुलेंगे।
 

 

  • बीते दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी 'खाली पीली'
ईशान खट्टर और अनन्या पांडे की फिल्म 'खाली पीली' कुछ हफ्ते पहले डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रेस्पॉन्स मिला। फिल्म में ईशान और अनन्या के काम की काफी तारीफ हुई। सिनेमाघरों के दोबारा खुलने की खबर से सिनेमाप्रेमियों उत्साहित हैं। वहीं, दोनों ऐक्टर्स भी अपनी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने की खबर से काफी खुश हैं।

 
 
'खाली पीली' का गाना 'तहस नहस'

मकूबल खान ने अनन्या पांडे और ईशान खट्टर की तारीफ की
हमारे सहयोगी ईटाइम्स के साथ बात करते हुए फिल्म 'खाली पीली' के डायरेक्टर मकूबल खान ने अनन्या पांडे और ईशान खट्टर की तारीफ की। उन्होंने कहा कि ईशान और अनन्या यंग, एनर्जेटिक और स्मार्ट ऐक्टर्स हैं। ईशान ने अपने सभी स्टंट खुद किए हैं और अनन्या ने भी खुद ऐक्शन सीक्वेंस किए हैं। वे दोनों पंचुअल और डेडिकेटेड ऐक्टर्स हैं।
 


15 अक्टूबर से 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे सिनेमाघर
बताते चलें कि कोरोना वायरस महामारी के चलते पिछले सात महीनों से बंद देश के सिनेमाघर 15 अक्टूबर से 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे। सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए सिनेमाघरों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) की घोषणा की थी।